Monthly Haryana Current Affairs November 2022 |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs की सीरीज में हमने Haryana Current Affairs November 2022 (हरियाणा करेंट अफेयर्स November 2022) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Haryana Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Haryana GK के साथ Haryana Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs November 2022 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs November 2022 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
Haryana GK के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये।
Monthly Haryana Current Affairs November 2022 |
1. प्रत्येक जिले में हेलीपैड बनाने वाला हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
2. हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाईयों को कितने प्रतिशत वैट में छूट देने की घोषणा की गई है?
(a) 25
(b) 40
(c) 50
(d) 65
3. 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की क्षेत्रीय स्तर पर 48वीं UDISE वर्कशाप का आयोजन हरियाणा के किस जिले में किया गया?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पानीपत
(c) यमुनानगर
(d) पंचकुला
4. सरदार पटेल की जयंती पर संसद भवन में होने वाले समारोह को संबोधित करने वाली हरियाणा की पहली महिला कौन है?
(a) विनेश फोगाट
(b) भूमिका शर्मा
(c) शिवांगी पाठक
(d) मानुषी छिल्लर
5. निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए।
(I) छठी राज्य स्तरीय आईस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन गुरुग्राम में किया गया।
(II) हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर आदित्य धनकड़ को नियुक्त किया गया।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I व II दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण की समीक्षा करने एवं उच्चस्तरीय निर्णयों की जानकरी प्राप्त करने के लिए कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) सीएम विंडो
(b) सीएम डैशबोर्ड पोर्टल
(c) आस पोर्टल नही
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. हरियाणा का कौन सा ऐसा संस्थान देश का ऐसा पहला संस्थान बन गया है, जहां खिलाड़ियों को आपातकालीन खेल चिकित्सा सेवाएं अब 24 घंटे मिलेंगी?
(a) महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज
(b) PGI चंडीगढ
(c) PGIMS रोहतक
(d) भगत फूलसिंह मेडिकल कॉलेज
8. हरियाणा सरकार पराली को MSP पर खरीदने की घोषणा की है MSP तय करने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति का अध्यक्ष कौन होगा?
(a) कृषि महानिदेशक
(b) कृषि मंत्री
(c) कृषि सचिव
(d) मुख्यमंत्री
9. किसके द्वारा उपहार पोर्टल’ लॉन्च किया गया है?
(a) बंडारू दतात्रेय
(b) ज्ञानचंद गुप्ता
(d) मनोहर लाल खट्टर
(c) अनिल विज
10. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूक सप्ताह का आयोजन किया जाएगा?
(a) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा
(b) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
11. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 10 नए जजों की नियुक्ति करने के बाद वर्तमान में कितने जजों के पद भरे जा चुके हैं?
(a) 56
(b) 46
(c) 66
(d) 76
12. हरियाणा में किस सब्जी को एयरोपोनिक तकनीक के आधार पर विकसित करने का अंतर्राष्ट्रीय संस्था के साथ समझौता किया गया है?
(a) आलू
(b) टमाटर
(c) प्याज
(d) पत्तागोभी
13. 4 से 8 नवम्बर तक किस जिले में ऐतिहासिक कपालमोचन मेले का आयोजन किया जाएगा?
(a) पानीपत
(b) कुरुक्षेत्र
(c) पंचकुला
(d) यमुनानगर
14. हरियाणा सरकार द्वारा किस देश की कंपनी के साथ नए हेलिकॉप्टर खरीद का समझौता किया है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका
15. हरियाणा में कब से कब तक रागनी एवं सांग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा?
(a) 4 से 6 नवम्बर
(c) 6 से 8 नवम्बर
(b) 5 से 7 नवम्बर
(d) 8 से 10 नवम्बर
16. हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा कौन- सी कक्षा के स्तर तक रामलीला प्रतियोगिता करवाई जाएगी?
(a) 1 से 3 तक
(b) 1 से 5 तक
(c) 5 से 8 तक
(d) 8 से 10 तक
17. बाल हरियाणा केसरी का खिताब जीतने वाले साहिल जागलान हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) अम्बाला
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) झज्जर
18. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ वैल्यूज के पहले केंद्र की स्थापना हरियाणा के किस जिले में की गई?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) गुरुग्राम
(d) रोहतक
19. हाल ही में मिस हरियाणा का खिताब हरियाणा की किस महिला मॉडल ने जीता?
(a) अवंतिका
(b) मानुषी छिल्लर
(c) हरनाज कौर संधु
(d) एंजलिना राणा
20. पूर्व आईपीएस अधिकारी पी लाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘सरस्वती नदी और दी आर्यन्स’ का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) बंडारू दत्तात्रेय
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) अनिज विज
21. राज्य का चौथा पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था किस जिले में स्थापित की जाएगी?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) कैथल
22. विदेश मंत्रालय द्वारा हरियाणा के किस जिले में पहला फिजिकल भारतीय तकनीक एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) अम्बाला
(d) गुरुग्राम
23. देश की अग्रणी कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक रिसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा हरियाणा के किस जिले में नए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र की स्थापना की है?
(a) अम्बाला
(b) पलवल
(c) चरखी दादरी
(d) सोनीपत
24. हाल ही में भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद् द्वारा जारी इंडिया एग्रोबिजनेस अवॉर्ड-2022 में हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
25. हाल ही में हरियाणा की सबसे कम उम्र की निर्वाचित महिला सरपंच अंजू हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) अम्बाला
(b) करनाल
(c) महेंद्रगढ़
(d) हिसार
26. हाल ही में हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव हुए है, यह 14वीं विधानसभा का कौन-सा उप चुनाव है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
27. अफ्रीकन स्वाइन फ्लू जाँच केंद्र हरियाणा के किस अनुसंधान संस्थान में स्थापित किया जाएगा?
(a) राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(b) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान
(c) सूअर प्रजनन केंद्र
(d) लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
28. चंडीगढ़ में प्रीमियर एग्री एण्ड फूड टेक्नोलॉजी फेयर का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) हरियाणा राज्यपाल
(d) चंडीगढ़ प्रशासक
29. हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार सबसे प्रदूषित शहर कौन-सा रहा है?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) झज्जर
(d) गुरुग्राम
30. हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के अध्यक्ष का एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया है, इसके अध्यक्ष कौन है?
(a) अरूण मायरा
(b) भरत सिंह
(c) सुभाष बराला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा जापानी कंपनी डायकी एक्सिस का उद्घाटन किस जिले में किया गया?
(a) चरखी दादरी
(b) पलवल
(c) अम्बाला
(d) फरीदाबाद
32. हरियाणा सरकार की ‘ट्रीज आउटसाइड फॉरेस्ट इन इंडिया योजना’ किस देश के साथ मिलकर प्रारंभ करने की घोषणा की गई है?
(a) ईरान
(b) चीन
(c) जापान
(d) अमेरिका
33. हरियाणा के किस जिले में कुण्डली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे के 4 से 6 किमी. दायरे में पंचग्राम विकसित किए जाएँगे?
(a) झज्जर
(b) जींद
(c) करनाल
(d) रोहतक
34. राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल अवॉर्ड- 2021 हरियाणा की नर्स सविता रानी को किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) बंडारू दत्तात्रेय
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) नरेन्द्र मोदी
35. हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) भव्य विश्नोई
(b) दुष्यंत चौटाला
(c) अभय सिंह चौटाला
(d) यशेन्द्र सिंह
36. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा EWS आरक्षण को वैध घोषित किया है हरियाणा राज्य में EWS आरक्षण सहित कितने प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत
37. हरियाणा सरकार द्वारा कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कितने परिवारों को कवर करने की घोषणा की है?
(a) 5.51 लाख
(b) 6.51 लाख
(c) 7.51 लाख
(d) 8.51 लाख
38. हरियाणा सरकार द्वारा किन अधिकारियों के लिए एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन के गठन की घोषणा की है?
(a) पूर्व सैनिक अधिकारी
(b) पूर्व पुलिस अधिकारी
(c) पूर्व प्रशासनिक अधिकारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. कनाडा में मेयर पद पर नियुक्त होने वाले सुरेंद्र पाल राठौड़ का संबंध हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते है?
(a) गुरुग्राम
(b) जींद
(c) फरीदाबाद
(d) अंबाला
40. हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. विकास यशकीर्ति के गजल संग्रह को 2021 की श्रेष्ठ कीर्ति का सम्मान दिया है इनका संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(a) भिवानी
(b) रेवाड़ी
(c) पलवल
(d) अंबाला
41. हरियाणा सरकार द्वारा आधारभूत ढाँचे संबंधी योजनाओं में धन संबंधी कमी को दूर करने के लिए कितने रुपये का मीडियम टर्म एक्सपेंडिचर रिजर्व फंड बनाया गया है?
(a) 8800 करोड़ रुपये
(b) 8700 करोड़ रुपये
(c) 7700 करोड़ रुपये रुपये
(d) 7600 करोड़ रुपये
42. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में स्मार्ट एंड सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी इन एनर्जी एंड पावर सिस्टम विषय पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) भगतफूल सिंह विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
43. हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को महिला स्वास्थ्य के कौन-से क्षेत्र में अनुसंधान के लिए परियोजना प्रदान की गई?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन – B
(c) विटामिन – D
(d) विटामिन – E
44. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का राजनीतिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बीबी भारती
(b) रेणु भाटिया
(c) संजीव कौशल
(d) विनोद कुमार
45. भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत हरियाणा के कितने जिलों को पर्यटन हब में शामिल किया गया है?
(a) 5
(b)4
(c) 3
(d) 2
46. हरियाणा विधानसभा की नई परंपराओं व अभिनव प्रयोगों के बारे में जानकारी देने वाले कॉफी टेबल बुक हरि सदन का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) ज्ञान चंद्र गुप्ता
(c) मनोहर लाल खट्टर
(d) अमित शाह
47. हरियाणा के किस जिले द्वारा घर की दहलीज पर 29 प्रकार की सेवाएँ प्रदान करने के लिए सरल दूत नामक सेवा प्रदान की है?
(a) अंबाला
(b) कैथल
(c) गुरुग्राम
(d) जींद
48. हाल ही में विलुप्त हो चुकी हिमालयन ग्रिफन वल्चर नस्ल का गिद्ध हरियाणा के किस जिले में देखा गया है?
(a) पानीपत
(b) कैथल
(c) सोनीपत
(d) सिरसा
49. भारतीय कृषि व खाद्य परिषद द्वारा किस राज्य को इंडिया एग्रोबिजनेस अवॉर्ड- 2022 प्रदान किया गया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
50. हरियाणा के किस जिले में इंडियन बायोलॉजिकल डेटा सेंटर के लिए पहला राष्ट्रीय कोष स्थापित किया गया?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) महेंद्रगढ़
(d) फरीदाबाद
51. हरियाणा सरकार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत गठित वैधानिक समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) ज्ञानचंद गुप्ता
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) बंडारु दत्तात्रेय
52. हरियाणा सरकार ने किन अपराधों की जाँच के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है?
(a) कन्या भ्रूण हत्या
(b) यौन शोषण
(c) मानव तस्करी
(d) बंधुआ मजदूरी
53. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव- 2022 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
(a) 20 नवम्बर से 7 दिसम्बर
(b) 19 नवम्बर से 6 दिसम्बर
(c) 18 नवम्बर से 5 दिसम्बर
(d) 21 नवम्बर से 8 दिसम्बर
54. हरियाणा के किन जिलों में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया महिला लीग के तहत साईक्लिंग प्रतियोगिता की जाएगी?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पंचकूला
(c) (a) व (b) दोनों
(d) करनाल
55. हरियाणा सरकार द्वारा गुड़गाँव वॉटर सप्लाई चैनल में कितने क्यूसेक वृद्धि करने की घोषणा की गई है?
(a) 1500 क्यूसेक
(b) 2000 क्यूसेक
(c) 1000 क्यूसेक
(d) 1200 क्यूसेक
56. हरियाणा गृह मंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए स्टेट अवॉर्ड में कितनी श्रेणियाँ निर्धारित की गई है?
(a) जाँच
(b) बहादुरी
(c) कार्यकुशलता
(d) उपर्युक्त सभी
57. हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई -सर्विस बुक निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित है?
(a) सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति व अवकाश
(b) वृद्धावस्था पेंशन
(c) किसानों को आर्थिक सब्सिडी
(d) छात्रवृत्ति प्रदान करना
58. हाल ही में धनिक लाल मंडल का निधन हुआ है, यह हरियाणा सरकार के किस पद से संबंधित रह चुके हैं?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) विधानसभा अध्यक्ष
(d) गृह मंत्री
59. हाल ही में संजोली ने हरियाणा से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) पानीपत
(b) चरखी दादरी
(c) गुरुग्राम
(d) करनाल
60. हरियाणा के किस जिले में विंटर एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) करनाल
(d) कैथल
61. नीरज चोपड़ा को किस देश द्वारा पर्यटन ‘मैत्री दूत’ नियुक्त किया गया है?
(a) जापान
(b) स्विट्जरलैंड
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
62. हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय यूनेस्को – भारत-अफ्रीका हैकथॉन-2022 में सूचीबद्ध अमित कुमार हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) झज्जर
(c) पानीपत
(d) रोहतक
63. हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना कब से प्रारंभ करने की घोषणा की गई है?
(a) 25 नवम्बर
(b) 27 नवम्बर
(c) 28 नवम्बर
(d) 29 नवम्बर
64. हाल ही में देश में पहली बार अलग-अलग कोविड- 19 वैक्सीन लगाने संबंधी शोध हरियाणा के किस संस्थान में किया जाएगा?
(a) PGI चंडीगढ़
(b) PGI रोहतक
(c) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज
(d) भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज
65. हाल ही में किस देश में आयोजित 27वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP) सम्मेलन में हरियाणा राज्य ने पहली बार भागीदारी की?
(a) कनाडा
(b) मिस्र
(c) इंडोनेशिया
(d) मालदीव
66. हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में कितनी ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की है?
(a) 7100
(b) 7200
(c) 7300
(d) 7400
67. असम में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में हरियाणा ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(a) 16
(b) 18
(c) 12
(d) 10
68. केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के कितने जिलों में फोर्टीफाइड आटा प्रदान करने की पायलट योजना प्रारंभ की है?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 11
69. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कौन-सा एप लॉन्च किया है?
(a) इगल एप
(b) ई श्रद्धांजलि एप
(c) ई-दक्षता
(d) पीएम जेएवाइ
70. भारत का पहला वायुसेना विरासत केंद्र हरियाणा में किस शहर में स्थापित किया गया?
(a) रोहतक
(b) चंडीगढ़
(c) गुरुग्राम
(d) कुरुक्षेत्र
71. ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार काउंसलर बनने वाले पहले भारतीय सुरेंद्र चहल का हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) जींद
(b) अंबाला
(c) गुरुग्राम
(d) मेवात
72. सेना की तरफ से बॉक्सिंग करने वाले दूसरी महिला बॉक्सर कौन है?
(a) नीतू घनघस
(b) अरुंधति चौधरी
(c) साक्षी ढांडा
(d) जैस्मिन लंबोरिया
73. केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में कौन- से नए हाईवे बनाने की घोषणा की है?
(a) पानीपत से चौटाला –
(b) हिसार से रेवाड़ी
(c) अम्बाला से दिल्ली
(d) उपर्युक्त सभी
74. हरियाणा सरकार स्थानीय निकाय विभाग की कितनी सेवाओं की समय सीमा तय की गई है?
(a) 8
(b) 10
(c) 6
(d) 4
75. हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक द्वारा कौन-सी पुस्तकों का विमोचन किया गया?
(a) समीक्षा के क्षितिज
(b) उसकी चाहतों का समुन्दर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौन-सा एप लॉन्च किया गया है?
(a) स्वावलंबन पोर्टल
(b) मैपलैस एप
(c) ईगल एप
(d) वार्ता एप
77. हाल ही में सबसे कम उम्र की पचांयत समिति सदस्य बनने वाली शिवानी हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) महेंद्रगढ़
(b) सोनीपत
(c) जींद
(d) झज्जर
78. हरियाणा सरकार द्वारा साहित्यकार सम्मान राशि कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 25 लाख
(b) 20 लाख
(c) 21 लाख
(d) 24 लाख
79. हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए सुशासन पुरस्कार में राज्य स्तरीय श्रेणी में सर्वाधिक पुरस्कार राशि कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 31 हजार
(b) 41 हजार
(c) 50 हजार
(d) 51 हजार
80. भारतीय सना का पहला महिला स्काईडाइवर मंजू जैन का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(a) गुरुग्राम
(b) अंबाला
(c) जींद
(d) कैथल
81. पहली स्वदेशी मिक्सी का आविष्कार करने वाले बाबू राजेंद्र नाथ का जिनका हाल में निधन हुआ इनका संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(a) जींद
(b) अंबाला
(c) करनाल
(d) मेवात
82. केंद्र सरकार की PM श्री योजना के तहत हरियाणा राज्य में कितनी स्कूलें खोली जाएंगी?
(a) 238
(b) 240
(c) 245
(d) 247
83. भारत सरकार द्वारा जारी जल जीवन सर्वेक्षण 2022-23 के तहत हरियाणा कौन से जिले शत-प्रतिशत नल कनेक्शन में अग्रणी ह?
(a) अम्बाला
(b) रोहतक
(c) फरीदाबाद
(d) उपर्युक्त सभी
84. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 33वें राष्ट्रीय खेल-कूद समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) बंडारु दत्तात्रेय
(d) दुष्यंत चौटाला
85. किस जिले में एक्वाकलचर एक्सपो-2022 का आयोजन किया गया?
(a) गुरुग्राम
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) कैथल
86. हरियाणा के किस जिले में आईआईटी दिल्ली का क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा?
(a) झज्जर
(b) जींद
(c) रोहतक
(d) पानीपत
87. हरियाणा के किस मंदिर क्षेत्र को ‘होली कॉम्पलेक्स’ बनाने की घोषणा की है?
(a) काली माता मंदिर
(b) माता समलोडा देवी मंदिर
(c) भीमा देवी मंदिर
(d) माता मनसा देवी
88. हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2022 से सम्मानित किया गया है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
89. हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित जानकारी के लिए कौन- सा एप लॉन्च किया गया है?
(a) आई रेड एप
(b) ज्योति एप
(c) प्रयास एप
(d) साथी एप
90. “होमियो वर्ल्ड विजन हरियाणा- 2023” नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) बंडारु दत्तात्रेय
(c) अनिल विज
(d) दुष्यंत चौटाला
91. योगासन के प्रचार-प्रसार के लिए कोमल वर्मा को हरियाणा स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, इनका संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(a) सिरसा
(b) जींद
(c) रोहतक
(d) सोनीपत
92. हरियाणा सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित किए गए है?
(a) 1%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%
93. हरियाणा के विश्वविद्यालय को प्राकृतिक खेती पर वैज्ञानिक रिसर्च पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है?
(a) चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) महर्षि मारकण्डेश्वर विश्वविद्यालय
(d) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
94. हाल ही में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित जितेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) झज्जर
(b) करनाल
(c) महेंद्रगढ़
(d) फतेहाबाद
95. हरियाणा राज्य में कुल स्थापित बिजली क्षमता कितनी है?
(a) 11106 मेगावाट
(b) 12106 मेगावाट
(c) 13106 मेगावाट
(d) 14106 मेगावाट
96. एशियाई चैंपियनशिप में हरियाणा की किस महिला मुक्केबाज ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) परवीन हुड्डा
(b) स्वीटी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
97. ई-टिकटिंग प्रणाली को लागू करने वाला हरियाणा देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
98. हरियाणा के किस खिलाड़ी को ‘नि-क्षय पहल’ का राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया गया है?
(a) मनीष नरवाल
(b) एकता भ्यान
(c) दीपा मलिक
(d) हरविंदर सिंह
99. हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पहले रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नवदीप सिंह विर्क
(b) हरदीप दून
(c) अरशिंदर सिंह चावला
(d) पी.के. अग्रवाल
100. राज्य जन योजना देश में अपनी तरह की पहली _____ स्तरीय योजना है।
(a) राज्य
(b) जिला
(c) तहसील
(d) खण्ड
101. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हरियाणा और किस सरकार के बीच सहयोग को लेकर समझौता हुआ है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) उत्तराखण्ड
102. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा अरावली वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए हरियाणा के कितने जिलों का चयन किया गया है?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 7
103. हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए ‘नेशनल फैमिली हर सर्वे 2019-21’ की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य शारीरिक व यौन हिंसा के शिकार मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर कौन-से स्थान पर है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
104. हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा 28 नवम्बर को किस संत की स्मृति में राजकीय अवकाश घोषित किया है?
(a) गुरु तेग बहादुर
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) गुरु नानक देव
(d) गुरु हरदयाल
Monthly Current Affairs Haryana November 2022 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.haryanaaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |