Monthly Haryana Current Affairs April 2023 |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs की सीरीज में हमने Haryana Current Affairs March 2023 (हरियाणा करेंट अफेयर्स March 2023) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Haryana Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Haryana GK के साथ Haryana Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs March 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs March 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
Haryana GK के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये।
Monthly Haryana Current Affairs March 2023 |
1. हरियाणा के हिसार की हनु ने किस उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है?
(a) 2.5 साल
(b) 3.5 साल
(c) 4.5 साल
(d) 5.5 साल
2. हरियाणा की किस अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी का चयन दिल्ली में होने वाली विश्व मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है?
(a) मनीता
(b) मनीषा
(c) कविता
(d) विजेता
3. किस देश की स्मार्ट सीडर मशीन का डेमो पेहोवा में किया गया जिसका प्रयोग आगामी समय में कृषि उत्पाद को बढ़ाने के लिए किया जाएगा?
(a) इजरायल
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
4. हरियाणवी संस्कृति के पुरोधा अनूप लाठर की किस पुस्तक का विमोचन दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में किया गया?
(a) हिन्दी गौरव
(b) काल और ताल
(c) मेघ मेखला
(d) हरियाणा के माटी के लाल
5. हरियाणा में फील्ड मार्शल के. एम करिअप्पा के नाम से पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) हिसार
(b) अंबाला
(c) सिरसा
(d) करनाल
6. हरियाणा के IPS अधिकारी संदीप खिरवार को के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) CRPF
(b) ITBP
(c) BSF
(d) NCC
7. कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित हुई चौथी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप, 2023 में ट्रिपल जम्प में किसने 73 वर्ष की उम्र में रजत पदक जीता है?
(a) रेशम सिंह
(b) कमल सिंह
(c) रमेश सिंह
(d) मनदीप सिंह
8. हरियाणा के किस जिले में गुड एग्रीकल्चर प्रेक्टिस (जी.ए.पी) विकसित किया जा रहा है?
(a) करनाल
(b) गुरुग्राम
(c) कैथल
(d) हिसार
9. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से किस नस्ल की गाय ने 24 घंटे में 72 किलो दूध देकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है?
(a) जर्सी
(b) गिर
(c) साहीवाल
(d) होल्सटीन फ्रीजियन
10. बुलंद उड़ान संस्था द्वारा महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हरिपुरा के गाँव के लोगों को किस प्रथा को छोड़ने के लिए प्रेरित किया?
(a) बाल विवाह
(b) दहेज प्रथा
(c) कन्या भ्रूण हत्या घूँ
(d) घूँघट प्रथा
11. हरियाणा में एक आधुनिक भूमि माप प्रणाली स्थापित की जाएगी जो सदियों पुरानी किस प्रणाली का स्थान लेगी?
(a) जरीब
(b) तनब
(c) गट्ठा
(d) गज-ए-सिकंदरी
12. कनाडा के किस राज्य ने हरियाणा के साथ खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने की पेशकश की है?
(a) अल्बर्टा
(b) मैनिटोबा
(c) सस्केचेवान
(d) ओंटारियो
13. आईटीबीपी भानू पंचकूला में 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किसने किया?
(a) बंडारू दत्तात्रेय
(b) मनोहर लाल
(d) दुष्यंत चौटाला
(c) अनिल
14. हरियाणा प्रदेश की पहली हेमेटोलॉजी सेल काउंटर मशीन का शुभारंभ किस मेडिकल कॉलेज में किया गया है?
(a) हसन खाँ मेवाती मेडिकल कॉलेज
(b) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज
(c) महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज
(d) भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज
15. किस भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान को बीबीसी स्पोर्ट्स वुमन ऑफ दी ईयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) सविता पूनिया
(b) प्रीतम सिवाच
(c) रानी रामपाल
(d) नवजोत कौर
16. हाल ही में हरियाणा के किस जिले में 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया?
(a) यमुनानगर
(b) पंचकुला
(c) हिसार
(d) करनाल
17. नई दिल्ली में आयोजित होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की कितनी खिलाड़ियों का चयन हुआ?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 8
18. दिल्ली के हैयात रिजेंसी में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता अभियान चलाने वाली संस्था स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष लोकेश हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) भिवानी
(b) अम्बाला
(c) हिसार
(d) पानीपत
19. हरियाणा सरकार ने किस देश के फाउंडेशन के साथ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करेगी?
(a) ब्रिटेन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) कनाडा
20. शिमला में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अभिनव बजाज ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) अम्बाला
(b) पंचकुला
(c) यमुनानगर
(d) करनाल
21. हाल ही में बीमा योजनाओं को समेकित, मानकीकृत और सरलीकृत दावों के प्रसंस्करण को सुनिश्चित करने के लिए किस ट्रस्ट की स्थापना की गई है?
(a) हरियाण परिवार सुरक्षा न्यास
(b) हरियाणा परिवार कल्याण न्यास
(c) मेरा परिवार स्वस्थ परिवार न्यास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. हाल ही में पहली बार आयोजित सुषमा स्वराज अवॉर्ड हरियाणा की किस महिला को देने की घोषणा की गई है ?
(a) अनिता शर्मा
(b) अंजू शर्मा
(c) रेणुका मलिक
(d) मंजू शर्मा
23. हरियाणा के मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का निधन किस शहर में हुआ है?
(a) महेंद्रगढ़
(b) रेवाड़ी
(c) गुरुग्राम
(d) करनाल
24. दिव्यांग छात्र देवांश शर्मा को एक दिन के लिए किस जिले का डीसी बनाया गया है?
(a) भिवानी
(b) महेंद्रगढ़
(c) गुरुग्राम
(d) अंबाला
25. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भूगर्भीय गतिविधियों का डाटा एकत्रित करने हेतु हाई प्रीसिसन जीपीएस ऑब्जर्वेटरी सिस्टम स्थापित किया गया है?
(a) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(c) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(d) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
26. किस राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना (CCHIS) तैयार की गई है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
27. हरियाणा में हर घर से कूड़ा उठाने के लिए किस तकनीक को अपनाया गया है?
(a) क्यूआर कोड
(b) बारकोड
(c) यूपीआई
(d) ओसीआर
28. हाल ही में हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(a) झज्जर
(b) यमुनानगर
(c) हिसार
(d) करनाल
29. हाल ही में हरियाणा में किस तकनीक के तहत दृष्टिहीन लोगों को रेलवे स्टेशन पर सभी प्रकार की रेलवे संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी?
(a) गूगल मैप
(b) लुईस मैप
(c) ब्रेल मैप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. हरियाणा में 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
(a) 10 से 14 मार्च
(b) 12 से 16 मार्च
(c) 14 से 18 मार्च
(d) 14 से 20 मार्च
31. हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से कार्गो फ्लाइट योजना शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने किस विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में की है?
(a) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय
(c) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(d) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
32. हरियाणा के किस जिले की निशा प्रजापति को पहली महिला बस ड्राइवर के रूप में सम्मानित किया गया है?
(a) करनाल
(b) भिवानी
(c) जींद
(d) कैथल
33. राष्ट्रीय साहित्य अकादमी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मल्लपुरम वेंकटेश
(b) रंगनाथ पठारे
(c) कुमुद शर्मा
(d) माधव कौशिक
34. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कर्णनगरी में हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में कुल कितनी महिलाओं को सम्मानित किया गया?
(a) 165
(b) 154
(c) 174
(d) 157
35. हरियाणा की किस शुगर मिल ने पिराई के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
(a) कैथल सहकारी चीनी मिल
(b) महम सहकारी चीनी मिल
(c) शाहबाद सहकारी चीनी मिल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित होने वाली 51वीं हरियाणा महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कप्तान के लिए किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रिया
(b) सोनिका
(c) रीतू
(d) आश
37. हाल ही में ‘विकासशील समाज के लिए मीडिया एवं संचार’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) बंडारु दत्तात्रेय
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) अनिल विज
(d) दुष्यंत चौटाला
38. हरियाणा में 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में पशुओं की देखभाल के लिए कितने पॉलीक्लीनिक बनाए जाने की घोषणा की गई है?
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 9
39. हरियाणा के किस स्टेडियम में ‘हरियाणा गौरव मेले’ के आयोजन की घोषणा की गई है?
(a) गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम, कुरुक्षेत्र
(b) एकलव्य स्टेडियम, जींद
(c) भीम स्टेडियम, भिवानी
(d) महावीर स्टेडियम, हिसार
40. हरियाणा के किस अस्पताल में रोगी के हृदय में टीएवी आई नामक जटिल सर्जरी से वॉल्व लगाया गया है?
(a) सनफ्लैग ग्लोबल अस्पताल, रोहतक
(b) पण्डित भगवत दयाल मेडिकल संस्थान, रोहतक
(c) होली हार्ट अस्पताल, रोहतक
(d) सरकारी अस्पताल, रोहतक
41. 16वीं एशियन क्लॉस कंट्री चैंपियनशिप में हरियाणा की मुन्नी कालीरामण ने स्वर्ण पदक जीता, यह प्रतियोगिता कहाँ पर आयोजित की गई थी?
(a) इटली
(b) अमेरिका
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
42. चौथी एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन का आयोजन हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में किया जाएगा?
(a) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार
(b) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी
(c) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़
(d) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक
43. दिल्ली में आयोजित होने वाली विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हरियाणा के किस व्यक्ति को तकनीकी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है?
(a) मेजर सत्यपाल संधू
(b) ओमवीर हुड्डा
(c) गुलशन पांचाल
(d) संतोष धीमान
44. हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक अविकसित ब्लॉक की पहचान करने और विकसित करने के लिए कौन सी योजना लागू उसे की जा रही है?
(a) तहसील परिवर्तन योजना
(b) जिला परिवर्तन योजना
(c) ब्लॉक परिवर्तन योजना
(d) प्रदेश परिवर्तन योजना
45. राजकीय आईटीआई पानीपत का दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के लिए किनके साथ समझौता हुआ है?
(a) हरियाणा रोडवेज
(b) रिवेरा होम फर्नीशिंग पानीपत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. वर्ष 2024 में हरियाणा के किस जिले को आदर्श जिले के रूप में स्थापित किया जाएगा?
(a) हिसार
(b) पानीपत
(c) अम्बाला
(d) भिवानी
47. पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार कब से गाँवों में साझा डेयरी का शुभारंभ करेगी?
(a) 1 मई
(b) 1 अप्रैल
(c) 1 जून
(d) 1 जुलाई
48. हरियाणा में अंत्योदय परिवारों को मृत्यु या स्थाई दिव्यांग होने की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘दयालु’ योजना किसके द्वारा शुरु की गई है?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) बंडारु दत्तात्रेय
(c) अनिल विज
(d) ज्ञानचंद गुप्ता
49. हरियाणा में फिल्माए गए गीत ‘हरियाणा निपुण बनाने की चर्चा चारों ओर है, हंस-हंस बच्चा करे पढ़ाई धन-धन ऐसा दौर है’, इस गीत में राज्य के कितने बच्चों को शामिल किया गया है?
(a) 2000
(b) 1700
(c) 1500
(d) 1200
50. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय द्वारा हरियाणा में कब राष्ट्रीय अप्रेंटिस्थिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया?
(a) 12 मार्च
(b) 14 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 10 मार्च
51. हरियाणा के किस जिले में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) भिवानी
(d) चरखी दादरी
52. हरियाणा के झज्जर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 20 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 18 मार्च
(d) 22 मार्च
53. कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण कितने एकड़ भूमि में किया जा रहा है?
(a) 100 एकड़
(b) 200 एकड़
(c) 250 एकड़
(d) 300 एकड़
54. हरियाणा विधासभा के बजट सत्र में हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक, 2023 को कब पारित किया गया?
(a) 17 मार्च, 2023
(b) 20 मार्च, 2023
(c) 15 मार्च, 2023
(d) 10 मार्च, 2023
55. हरियाणा के गुरुग्राम जिले की कितनी महिलाओं को शहीदी दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा?
(a) 21
(b) 23
(c) 25
(d) 20
56. मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को कितनी नई योजनाओं की सौगात दी है?
(a) 4
(b) 3
(c) 1
(d) 2
57. हरियाणा प्रदेश से संबंध रखने वाली सुमन झींगापालन में प्रतिवर्ष साढ़े आठ लाख रुपये कमा रही है यह कौन-से गाँव से संबंध रखती है?
(a) सिवानी
(b) ईश्वरवाल
(c) झुप्पा
(d) बहल
58. देश का पहले स्टेनलेस स्टील रेलवे फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) मेवला महाराजपुर (फरीदाबाद)
(b) जाखल जंक्शन (फतेहाबाद)
(c) भिवानी
(d) रेवाड़ी
59. पगडण्डियों का सफर तथा माटी की खुशबू नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) डॉ. सुमन कादयान
(b) डॉ. ओम प्रकाश कादयान
(c) डॉ. चन्द्र त्रिखा
(d) मनीषा नांदल
60. नेपाल में आयोजित हुई वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) 3
(b) 1
(c) 5
(d) 2
61. 5वाँ पोषण पखवाड़ा कब से कब आयोजित किया गया है?
(a) 22 मार्च से 5 अप्रैल, 2023
(b) 20 मार्च से 3 अप्रैल, 2023
(c) 24 मार्च से 7 अप्रैल, 2023
(d) 26 मार्च से 8 अप्रैल, 2023
62. पंडित लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय (सुपवा) का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय
(b) लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन विश्वविद्यालय
(c) प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय उपर्युक्त में से नहीं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. आईसीएआर-अटारी जोधपुर रीजन के अंतर्गत आने वाले 25 कृषि सम्बंधित संस्थानों में से ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन मे हरियाणा के कौन से विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी
(b) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
(d) महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय, करनाल
64. उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मण्डल पर रेलमार्ग 1024 रूट किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है, इसमें हरियाणा का कौन-सा जंक्शन शामिल हुआ है?
(a) करनाल
(b) रेवाड़ी
(c) हिसार
(d) जींद
65. हाल ही में ‘गोविंदपुरी, मेरा गाँव, मेरी विरासत का विमोचन’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) अनिल विज
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) कंवर पाल गुर्जर
(d) बंडारु दत्तात्रेय
66. हरियाणा के हिसार जिले की कुसुम ने 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) डिस्कस थ्रो
(b) बैंडमिंटन
(c) टेबल टेनिस
(d) खो-खो
67. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस दिवस के अवसर पर हरियाणा की गतिशील भू-जल संसाधन क्षमता रिपोर्ट जारी की?
(a) पर्यावरण दिवस
(b) शहीदी दिवस
(c) विश्व जल दिवस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. हरियाणा की किस महिला खिलाड़ी के नाम पर उत्तर प्रदेश में हॉकी स्टेडियम स्थापित किया गया है?
(a) सविता पूनिया
(b) रानी रामपाल
(c) विनेश फोगाट
(d) बबीता फोगाट
69. हरियाणा में किस योजना के तहत अब गाँव के साथ-साथ शहरों का विकास भी किया जाएगा?
(a) सांसद आदर्श ग्राम योजना
(b) विधायक आदर्श ग्राम योजना
(c) प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. हरियाणा कि किस छात्रा खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम के एशिया कप के लिए हुआ है?
(a) मीना
(b) टीना
(c) मंजू
(d) मीनू
71. हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक – 2023 को विधानसभा में कब पारित किया गया?
(a) 23 मार्च, 2023
(b) 21 मार्च, 2023
(c) 22 मार्च, 2023
(d) 20 मार्च, 2023
72. हरियाणा ने किस राज्य की जलविद्युत परियोजनाओं पर जल उपकर (वाटर सेस) लगाने से इंकार कर दिया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
73. हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण में कमी लाने के लिए कितनी नई इलेक्ट्रीक बसें चलाने की घोषणा की गई है?
(a) 300
(b) 400
(c) 500
(d) 200
74. सेना प्रमुख ने हरियाणा के किस शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया?
(a) कोसली (रेवाड़ी)
(b) बादली (झज्जर)
(c) मानेसर (गुरुग्राम)
(d) तोशाम (भिवानी)
75. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में राज्यपाल बंडारु दतात्रेय द्वारा 135 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई ?
(a) नॉर्थ कैप विश्वविद्यालय, गुरुग्राम
(b) रक्षा विश्वविद्यालय, गुरुग्राम
(c) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
(d) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
Monthly Current Affairs Haryana March 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.haryanaaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |