Monthly Haryana Current Affairs May 2023 |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs की सीरीज में हमने Haryana Current Affairs May 2023 (हरियाणा करेंट अफेयर्स May 2023) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Haryana Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Haryana GK के साथ Haryana Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs may 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs May 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
Haryana GK के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये।
Monthly Haryana Current Affairs May 2023 |
1. हरियाणा के कितने जिलों में एफएम ट्रांसमीटर रेडियो को शुरू किया गया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
2. हरियाणा में ग्राम पंचायतों को स्वच्छ जल मार्गदर्शिका पुस्तक किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाएगी?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) वन एवं वन्यजीव मंत्रालय
(c) कृषि मंत्रालय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. हरियाणा के किस संस्थान द्वारा किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
(a) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
(b) लाला लाजपतराय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
4. करनाल के फूसगढ़ के सामुदायिक केंद्र में आरपीटीओ का संचालन शुरू किया गया, इसमें कितने किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा?
(a) 300
(b) 400
(c) 500
(d) 600
5. कुरुक्षेत्र जिले के किस रेलवे स्टेशन को मेट्रो की तर्ज पर आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) थानेसर
(c) पीपली
(d) ज्योतिसर
6. हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का उप- महाधिवक्ता किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजेश सपरा
(b) राजेन्द्र धीमान
(c) बलदेव राज महाजन
(d) सुरेन्द्र कुमार
7. हरियाणा में किस प्राचीन स्थल की खुदाई के दौरान पुरातन अवशेष प्राप्त हुए है?
(a) टोपरा कलां
(b) राखीगढ़ी
(c) बनावली
(d) मिताथल
8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में हरियाणा के किस युवा से सीधा संवाद किया?
(a) प्रदीप सांगवान
(b) सुनील जागलान
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) एंटरप्राइजेज पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(a) अनिल विज
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) डॉ. बनवारी लाल
10. मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत किस गाँव से की जाएगी?
(a) झांसा
(b) नलवी
(c) खरींडवा
(d) ऊमरी
11. ऑपरेशन कावेरी अभियान में हरियाणा से किस पायलट को शामिल किया गया?
(a) रणवीर सिंह
(b) प्रियम कौशिक
(c) मंदीप मलिक
(d) जयदीप शर्मा
12. हरियाणा में कम हो रही जैव-विविधता को ध्यान में रखकर किस प्रकार के संस्थान बनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) जैव-विविधता केंद्र
(b) चिड़ियाघर
(c) वन्यजीव अभयारण्य
(d) वन संरक्षित केंद्र
13. हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल कापड़िया
(b) जयप्रकाश चौरसिया
(c) हरिश सिंधवानी
(d) कुलदीप मुल्तानी
14. हाल ही में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. नरसी राम बिश्नोई
(b) डॉ. आरके चौहान
(c) प्रो. टंकेश्वर कुमार
(d) डॉ. आरपी वाजपेयी
15. विश्व की सबसे बड़ी गीता को हरियाणा के किस स्थान पर विराजमान किया जाएगा?
(a) थानेश्वर
(b) ज्योतिसर
(c) अग्रोहा
(d) भिवानी
16. किस स्थान पर देश का पहला इंडियन एयरफोर्स हैरिटेज सेंटर बनाया गया है?
(a) सिरसा
(b) नई दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) अम्बाला
17. हरियाणा के किन गाँवों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ग्रामीण टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा?|
(a) कुनाल
(b) बनावली
(c) भिरड़ाना
(d) उपर्युक्त सभी
18. हरियाणा के किस जिले से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचाने के लिए फाइटर मैन मिशन 5 अभियान का आगाज किया गया?
(a) भिवानी
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) कुरुक्षेत्र
19. हरियाणा सरकार द्वारा अवारा पशुओं के हमले के कारण होने वाली मृत्यु पर पीड़ित के परिवार को कितने रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 5 लाख रुपये
(d) 7 लाख रुपये
20. उत्तर भारत के सबसे बड़े उत्कृष्ट मछली पालन अनुसंधान केंद्र का निर्माण भिवानी के किस गाँव में किया जाएगा?
(a) गरवा
(b) गुजरनी
(c) डागर
(d) चांदवास
21. हरियाणा में चलाई गई बालवाटिका योजना के अंतर्गत कितने वर्ष की आयु के बच्चों का दाखिला होगा?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 2.5 वर्ष
22. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में गुरु गोरखनाथ के नाम पर एक शोधपीठ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(b) बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
23. हरियाणा राज्य की किस योजना को नवजात एवं पोषण में सुधार के लिए स्कॉच अवॉर्ड दिया जाएगा?
(a) प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
(b) मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
(c) मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
(d) मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
24. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा हरियाणा में महिला हॉकी खिलाड़ियों को किस खेल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा?
(a) हिसार खेल प्रशिक्षण केंद्र
(b) कुरुक्षेत्र खेल प्रशिक्षण केंद्र
(c) भिवानी खेल प्रशिक्षण केंद्र
(d) सोनीपत खेल प्रशिक्षण केंद्र
25. हरियाणा की किस सहकारी चीनी मिल ने इस वर्ष चीनी उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया?
(a) पलवल चीनी मिल
(b) जींद चीनी मिल
(c) शाहबाद चीनी मिल
(d) महम चीनी मिल
26. लंदन में पहली बार काउंसलर का चुनाव जीतने वाले रोहित अहलावत हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) रोहतक
(d) करनाल
27. ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड-2023 में सारिका ताखर को किसके द्वारा सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. विपिन गौड़
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) अनिल विज
28. हरियाणा के रोहतक में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में कितने व्यक्तियों को हरियाणा कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 7
29. हाल ही में एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में संगीता मलिक ने स्वर्ण पदक जीता, इस प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ किया गया था?
(a) ब्राजील
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अफगानिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान
30. हरियाणा में किस योजना के तहत बाजरे की औद्योगिक इकाइयों को अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा?
(a) भावान्तर भरपाई योजना
(b) मेरी फसल मेरा ब्यूरो
(c) श्रीअन्न योजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता व साहित्यकार शैलेंद्र सिंह शैली को श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन द्वारा किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय कला
(b) साहित्य सम्मान 2023
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. हरियाणा के किस जिले में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र
33. हाल ही में हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन से महिला स्पेशल ट्रेन का पुनः संचालन किसके द्वारा किया गया?
(a) मनीषा भार्गव
(b) अनिल विज
(c) मनोहरलाल खट्टर
(d) रमेश कौशिक
34. स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) के राजनीतिक आरक्षण अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) दर्शन सिंह
(c) ज्ञानचंद गुप्ता
(d) दुष्यंत चौटाला
35. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) दुष्यंत चौटाला
(c) बंडारु दत्तात्रेय
(d) ज्ञानचंद गुप्ता
36. हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की पहली डिजिटल बैंकिंग यूनिट की शुरुआत की गई। है?
(a) कैथल
(b) अम्बाला
(c) गुरुग्राम
(d) फतेहाबाद
37. देश भर में फ्रैक्चर रिसर्च पर स्टडी और प्रकाशित करने में रोहतक पीजीआई ने कौन- सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) 7वाँ
(b) 3वाँ
(c) 5वाँ
(d) 2वाँ
38. दूसरी एशिया पैसेफिक मास्टर खेल 13 से 20 मई तक कहाँ आयोजित की जाएगी?
(a) ब्राजील
(b) दक्षिण कोरिया
(c) उत्तरी कोरिया
(d) ऑस्ट्रेलिया
39. हरियाणा हवाई नेटवर्क के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा किस जिले को आरसीएस स्कीम की सूची में शामिल किया गया है?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) रोहतक
(d) चरखी दादरी
40. हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के खर्च में लिए कौन-सा विभाग स्थापित किया जाएगा?
(a) खण्ड स्तर लेखा परीक्षा निदेशालय
(b) वित्त लेखा परीक्षा निदेशालय
(c) जिला लेखा परीक्षा निदेशालय
(d) राज्य लेखा परीक्षा निदेशालय
41. कालका-शिमला ट्रेन का नया स्वरूप किस ट्रेन की तर्ज पर होगा ?
(a) वंदे भारत एक्सप्रेस
(b) राजधानी एक्सप्रेस
(c) शताब्दी एक्सप्रेस
(d) दुरंतो एक्सप्रेस
42. रिदम सांगवान ने अजरबेजान के बाकू में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप में किस प्रतियोगिता में काँस्य पदक हासिल किया?
(a) राइफल / पिस्टल
(b) हॉकी
(c) वॉलीबॉल
(d) टेबल टेनिस
43. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में कार्यरत किस सहायक प्राध्यापक को 2डी नैनो पदार्थ संबंधित सेंसर को लेकर एक अनुसंधान परियोजना की स्वीकृति मिली है?
(a) डॉ. अरुण कुमार
(b) डॉ. विनय कुमार
(C) डॉ. रवीश सैनी
(d) ‘कच्छवाहा
44. दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को हरियाणा सरकार की ओर से कितनी राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी?
(a) 2550 रुपये
(b) 2750 रुपये
(c) 2450 रुपये
(d) 2650 रुपये
45. राष्ट्रीय सामाजिक आर्थिक विकास संस्थान बेंगलुरु के द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट राष्ट्रीय अवॉर्ड से किसे नवाजा गया है?
(a) डॉ. सुदेश राविश
(b) डॉ. शिवपा
(c) डॉ. अखिलेख
(d) डॉ. मनोज दहिया
46. हाल ही में हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग का कार्यकारी चैयरमेन किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एस. के. मित्तल
(b) श्री बी.ए. भानुशंकर
(c) प्रो. अजमेर सिंह मलिक
(d) दीप भाटिया
47. एल्टनेटिव वेटिंग एंड ड्राइंग (बारी-बारी गीला व सूखा करना- एडब्ल्यूडी) विधि पर दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का आयोजन हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में किया गया?
(a) भगतफूल सिंह विशविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) केंद्रीय विश्वविद्यालय
48. विश्व के पहले शिक्षा महाकुंभ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) गुरुग्राम
(b) चंडीगढ़
(c) जालंधर
(d) कैथल
49. देश के सबसे ऊँचे अशोक चक्र पर अस्टमंगला छत्रावली को किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(a) वर्ष 2019
(b) वर्ष 2022
(c) वर्ष 2020
(d) वर्ष 2017
50. हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण किस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा?
(a) सारथी एप
(b) लोकोज एप
(c) संचार बी एप
(d) (a) व (b) दोनों
51. पश्चिमी देशों में स्वस्थ भारत मिशने के तहत किस शिक्षक ने योग का प्रचार-प्रसार किया?
(a) दिनेश गुलाटी
(b) शंकर लाल
(c) अरविंद शर्मा हुड्डा
(d) विनीता चोपड़ा
52. हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौता किया गया है?
(a) मिसो
(b) फ्लिपकार्ट
(c) अमेजन
(d) इंडिया मार्ट
53. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय वॉशिंगटन डीसी, बाल्टीमोर अमेरिका (यू. एस. ए.) मेडिकल कॉलेज में रिसर्च करने वाले गुरप्रीत सिंह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) कैथल
(b) गुरुग्राम
(c) अम्बाला
(d) गुरुग्राम
54. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा हरियाणा के यमुनानगर के किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(a) रामपुरा
(b) पांजूपुर
(c) दामला
(d) भोगपुर
55. हरियाणा में किस कंपनी के द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाई जाने की घोषणा की गई है ?
(a) बजाज इलेक्ट्रिकल्स
(b) सूर्या रोशनी लिमिटेड
(c) रिलायंस लिमिटेड
(d) (a) व (b) दोनों
56. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सिरसा के किस स्थान पुलिस जिला का दर्जा देने की घोषणा की गई है?
(a) बिवान
(b) डबवाली
(c) छछरौली
(d) गदराना
57. डॉ. जयभगवान शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) डॉ. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री
(b) प्रेमचन्द्र शर्मा
(c) ओमप्रकाश यादव
(d) डॉ. बनवारी लाल
58. हाल ही में हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, नई दिल्ली का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजेश पूनिया
(b) सिद्धर्थ दहिया
(c) डॉ. बलप्रीत सिंह
(d) रमेश चंद्र बिढ़ान
59. हाल ही में योग मानस एप हरियाणा के किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) अनिल विज
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) ज्ञानचंद गुप्ता
60. 13वीं हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के किस जिले में किया जाएगा?
(a) गुरुग्राम
(b) भिवानी
(c) करनाल
(d) पंचकुला
61. कुरुक्षेत्र में स्थित मधुमक्खी पालन केंद्र में कितने रुपये की लागत से हाईटेक लेबोरेटरी की स्थापना की जाएगी?
(a) 15 करोड़ रुपये
(b) 25 करोड़ रपये
(c) 20 करोड़ रुपये
(d) 30 करोड़ रुपये
62. हाल ही में अनीता कुंडू ने हिमालय की कौन- सी चोटी को फतेह किया है?
(a) माउंट मकालू
(b) कंचनजंगा
(c) धौलागिरि
(d) ल्होत्से
63. हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा दूसरी यूथ पुरुष एवं महिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का अयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) गोहाना
(b) डबवाली
(c) नारनौल
(d) पिंजौर
64. हरियाणा में किस कार्यक्रम के तहत शहरों की तर्ज पर गाँवों का विकास किया जाएगा?
(a) आदर्श ग्राम योजना
(b) प्रधानमंत्री आवास योजना
(c) ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(d) नौसूत्री कार्यक्रम
65. लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हुआ है, यह हरियाणा में किस जिले से संबंध रखते थे?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) झज्जर
(d) अम्बाला
66. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रगति डैशबोर्ड रिपोर्ट में हरियाणा पुलिस ने देश ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पाँचवाँ
67. पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना कितने प्रतिशत साधारण व्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जाएगा?
(a) 3%
(b) 5%
(c) 7%
(d) 9%
68. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में इसरो द्वारा स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस ट्रेनिंग (START) नोडल केंद्र स्थापित होगा?
(a) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(b) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
69. हरियाणा राज्य किस देश के तर्ज पर गिरते भूजल स्तर को रोकने और भूमिगत जल का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए योजनाएँ बना रहा है?
(a) सिंगापुर
(b) इजराइल
(c) अमेरिका
(d) (a) व (b) दोनों
70. प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गौशालाओं एवं गौसदन योजना के अंतर्गत बजट को 40 करोड़ से बढ़ाकर कितना किया गया है?
(a) 100 करोड़
(b) 400 करोड़
(c) 600 करोड़
(d) 300 करोड़
71. गरीब परिवारों के बिजली कनेक्शन पुनः संचालित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कौन-सी योजना शुरू की गई है?
(a) बिजली बिल माफ योजना
(b) सरचार्ज माफी योजना
(c) अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत RRR (रिड्यूज, रियूज, रिसाइकिल) के कितने सेंटर स्थापित किए जाएंगे?
(a) 10
(b) 15
(c) 18
(d) 12
73. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा उदय का शुभारंभ किस जिले से किया गया?
(a) अम्बाला
(b) हिसार
(c) करनाल
(d) गुरुग्राम
74. हरियाणा खेती मासिक हिंदी पत्रिका के श्रीअन्न विशेषांक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) प्रो. नरसिंह बिश्नोई
(b) प्रो. बी.आर काम्बोज
(c) प्रो. के. एल. श्रीवास्तव
(d) प्रो. सुषमा यादव
75. हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को काबू करने के लिए नाइट डोमिनेशन अभियान की शुरुआत कब की गई?
(a) 20 मई
(b) 21 मई
(c) 22 मई
(d) 18 मई
76. राँची में आयोजित हुई 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरियाणा राज्य ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 9
(b) 10
(c) 6
(d) 3
77. विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी वरीयता क्रम में भारत के किस खिलाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
(a) बजरंग पूनिया
(b) नीरज चोपड़ा
(c) अंतिम पंघाल
(d) विनेश फोगाट
78. कॉरपोरेट गवर्नेस रिसर्च एंड ट्रेंनिंग केंद्र की आधारशिला किसके द्वारा रखी गई ?
(a) ज्ञानचंद गुप्ता
(b) दुष्यंत चौटाला
(c) राव इंद्रजीत सिंह
(d) अनिल विज
79. हरियाणा राज्य में कछुओं का संरक्षण किस झील में किया जाएगा?
(a) दमदमा झील
(b) तिल्यार झील
(c) बसई झील
(d) बड़खल झील
80. स्लोवेनिया की राजधानी ल्युब्ल्याना में होने वाली वैश्विक कृषि सूखा वर्गीकरण प्रणाली विषय पर लेखन कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के तौर पर किसे आमंत्रित किया गया है?
(a) डॉ. सुमन शर्मा
(b) प्रो. बी. आर. काम्बोज
(c) डॉ. सुरेंद्र सिंह धनखड़
(d) उपर्युक्त सभी
81. हाल ही में हरियाणा हाउसिंग बोर्ड का विलय किस विभाग में करने की घोषणा की गई है?
(a) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
(b) हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण
(c) हरियाणा ब्लॉक विकास प्राधिकरण
(d) (a) व (b) दोनों
82. हरियाणा पुलिस को बहादुरी और उल्लेखनीय प्रदर्शन का पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाएगा?
(a) राज्यपाल
(b) डीजीपी
(c) गृहमंत्री
(d) मुख्यमंत्री
83. हाल ही में हरियाणवी रागनी गायक पालेराम दहिया का निधन हुआ है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते थे?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) करनाल
(d) अम्बाला
84. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रीवेंसिंज रिडरेशल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम जन संवाद पोर्टल का लोकार्पण कब किया गया?
(a) 20 मई, 2023
(b) 15 मई, 2023
(c) 10 मई, 2023
(d) 25 मई, 2023
85. भारतीय पेटेंट कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पेटेंट डेटाबेस के अनुसार हरियाणा के सरकार विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
(a) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(b) केंद्रीय विश्वविद्यालय
(c) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा कषि विश्वविद्यालय
86. शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से किस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है?
(a) बुनियाद कार्यक्रम
(b) डिजिटल कार्यक्रम
(c) छात्र विकास कार्यक्रम
(d) नवोदय कार्यक्रम
87. कुरुक्षेत्र के किस स्थान को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा?
(a) स्थानेश्वर से ज्योतिसर
(b) ज्योतिसर से ऊमरी
(c) पिपली से ज्योतिसर
(d) शाहबाद से पेहोवा
88. मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत दूसरा बच्चा लड़का होने पर कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 4000 रुपये
(b) 5000 रुपये
(c) 3000 रुपये
(d) 2000 रुपये
89. सैनिक बोर्ड के द्वारा सैन्य क्षेत्र से जुड़े सभी पेंशनर्स को किस पोर्टल के माध्यम से पेंशन प्रदान की जाएगी?
(a) साथी पोर्टल
(b) सैन्य पोर्टल
(c) स्पर्श पोर्टल
(d) सजग पोर्टल
90. हरियाणा के कितने जिलों में उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा?
(a) 15
(b) 22
(c) 5
(d) 6
91. हरियाणा में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को नौवीं से स्नातक तक पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष कितनी राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी?
(a) 10,000 रुपये
(b) 12,000 रुपये
(c) 15,000 रुपये
(d) 8,000 रुपये
92. हरियाणा के किस स्थान को प्रदेश के प्रथम सरस्वती रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएगा?
(a) ज्योतिसर
(b) नारनौल
(c) थानेसर
(d) पेहोवा
93. महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन अनुसंधान केंद्र को कुल एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा?
(a) 120 एकड़
(b) 100 एकड़
(c) 110 एकड़
(d) 130 एकड़
94. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन में स्थापित किया जाएगा?
(a) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय
(c) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
95. फतेहाबाद के गोरखपुर गाँव में स्थित उत्तर भारत के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई कब से कार्य करना शुरू करेगी?
(a) जून, 2028
(b) जून, 2024
(c) जून, 2025
(d) जून, 2027
96. हरियाणा प्रदेश ने पूरे देश में दूध उत्पादन में कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) चौथा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) पाँचवाँ
97. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय की टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल की है?
(a) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
98. हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा हरियाणा के किस जिले में ‘विदेश संपर्क कार्यक्रम’ की मेजबानी की गई?
(a) पंचकुला
(b) कुरुक्षेत्र
(c) सिरसा
(d) गुरुग्राम
99. हरियाणा के यमुनानगर राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
(a) 1 से 8 जून
(b) 2 से 9 जून
(c) 5 से 8 जून
(d) 5 से 9 जून
100. हरियाणा में 10वीं-12वीं की बोर्ड मार्कशीट में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HSEB) के साथ किस देश के हस्ताक्षर व मोहर लगेगी?
(a) बांग्लादेश
(b) ब्रिटेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्विट्जरलैंड
101. हरियाणा के किस जिले में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 13वें सर सरदार पटेल पुस्तकालय की स्थापना की गई है?
(a) अम्बाला
(b) हिसार
(c) गुरुग्राम
(d) रोहतक
102. केंद्र सरकार द्वारा देश के 100 शहरों को स्मार्ट बनाने की योजना हरियाणा के किस संस्थान में तैयार की जाएगी?
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(c) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT),कुरुक्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी
103. हरियाणा में राष्ट्रीय समाचार पत्र संग्रहालय की स्थापना किसके द्वारा की जाएगी?
(a) इंदिरा गाँधी फाउंडेशन
(b) स्वदेशी मीडिया फाउंडेशन
(c) के.के. भारतीय फाउंडेशन
(d) नेशनल रिसर्च फाउंडेशन
104. प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव (पीएम वानी) योजना के तहत हरियाणा के किस जिले से वाई फाई सेंटर एवं डाटा केंद्र का शुभारंभ किया गया?
(a) गुरुग्राम
(b) सिरसा
(c) करनाल
(d) सोनीपत
105. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किस राज्य के मुख्यमंत्री के साथ सरस्वती नदी के कायाकल्प को लेकर चर्चा की जाएगी?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
106. हरियाणा की गौशालाओं में बनने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी गौ एक्सपो में लगाई गई, गौ एक्सपो कहाँ आयोजित किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) झारखण्ड
107. हाल ही में डॉ. पूजा यादव को इंडो जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर से प्रतिष्ठित वाइजर ग्रांट प्राप्त हुई है, यह हरियाणा के किस विश्वविद्यालय से संबंध रखती है?
(a) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
108. हरियाणा सरकार द्वारा किस पॉलिसी की तर्ज पर एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाने का निर्णय लिया है?
(a) डाटा सेंटर पॉलिसी
(b) स्टार्टअप पॉलिसी
(c) मेडिकल बोर्ड पॉलिसी
(d) इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी
109. विद्यार्थियों को अंग्रेजी के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए कौशल विश्वविद्यालय और _____ के बीच एमओयू हुआ है।
(a) राष्ट्रीय कृषि विकास परिषद्
(b) भारतीय विज्ञान परिषद्
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय
(d) ब्रिटिश काउंसिल
Monthly Current Affairs Haryana May 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.haryanaaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |