नागरिकता संशोधन कानून (CAA) महत्वपूर्ण MCQ’s 2024

 

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक विशेष प्रावधान मौजूद है। यह विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए है जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में आए थे और पाकिस्तान या अफगानिस्तान या बांग्लादेश से हिंदू या सिख या बौद्ध या जैन या पारसी या ईसाई समुदाय से संबंधित थे।

 

1. भारत में ‘नागरिकता संशोधन कानून’ किस तारीख से लागू हुआ हैं?
a) 1 जनवरी 2020
b) 10 जनवरी 2020
c) 10 दिसम्बर 2020
d) 11 मार्च 2024
2. ‘CAA’ का पूर्णरूप क्या होता है?
a) नागरिकता संशोधन कानून
b) Citizen Amendment Act
c) उपयुक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
3. नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद में कब पारित किया गया था?
a) 11 दिसंबर 2018
b) 11 दिसंबर 2019
c) 12 दिसंबर 2018
d) 12 दिसंबर 2020

4. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 का उद्देश्य क्या हैं?
a) भारत के अंदर रहने वाले अवैध अप्रवासियों को हटाना
b) वास्तविक भारतीय नागरिकों की पहचान करना।
c) अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के उत्पीडित अल्पसंख्यक समूहो को नागरिकता देना
d) अप्रवासियों को पहचान देना
5. CAA इनमें से किस पर लागू नहीं होता है?
a) भारत में रह रहे अवैध प्रवासियों पर
b) भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों पर
c) भारतीय नागरिकों पर
d) बहुसंख्यकों पर
6. नागरिकता का संबंध भारतीय संविधान के किस भाग से हैं?
a) भाग I
b) भाग II
c) भाग III
d) भाग IV
7. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए भारत में लगातार 11 वर्ष रहने की सीमा को घटाकर कितने वर्ष कर दिया गया है?
a) 5 वर्ष
b) 7 वर्ष
c) 7 वर्ष
d) 9 वर्ष
8. CAA कानून को संविधान की किस अनुसूची के तहत आने वाले 4 राज्यों में लागू नहीं किया गया है ?
a) अनुसूची 5
b) अनुसूची 6
c) अनुसूची 7
d) अनुसूची 8
Important Point :-
अनुसूची 06 में शामिल राज्य असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम • इसके अलावा ILP (Inner Line Permit) वाले राज्य जैसे – अरुणाचल प्रदेश नागालैंड और मिजोरम और मणिपुर मे भी CAA को लागू नहीं किया गया हैं
9. भारत में किस राष्ट्रपति द्वारा CAA कानून को पारित किया हैं ?
a) रामनाथ कोविंद
b) द्रौपदी मुर्मू
c) प्रतिभा पाटील
d) इनमे से कोई नहीं
10. CAA कानून कितने देशों पर लागू हैं ?
a) 3
b) 2
c) 5
d) 6
11. NRC का पूर्णरूप क्या होता है ?
a) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स
b) न्यू रजिस्ट्रेशन कॉउन्सिल
c) नेशन रजिस्ट्रेशन सिटीजन
d) इनमें से कोई नहीं
NRC – (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर)
इसके जरिए देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की पहचान की जाती है।
इसके लिए लोगों से पहचान के दस्तावेज मांगे जाते हैं।
असम में NRC लागू हुई है।
12. NPR किस नागरिकता अधिनियम के अंतर्गत आता है ?
a) नागरिकता अधिनियम 1955
b) नागरिकता अधिनियम 1950
c) नागरिकता अधिनियम 1965
d) इनमें से कोई नहीं

13. कौन सा अधिनियम अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने से प्रतिबंध करता है ?
a) नागरिकता अधिनियम 1954
b) नागरिकता अधिनियम 1955
c) नागरिकता अधिनियम 1956
d) नागरिकता अधिनियम 1957
14. भारत में किस तरह की नागरिकता का प्रावधान है ?
a) एकल
b) दोहरी
c) उपयुक्त दोनों
d) इनमें से कोई नही
15. किस राज्य में NRC सबसे पहले लागू हुआ है?
a) सिक्किम
b) पंजाब
c) असम
d) इनमें से कोई नहीं
16. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए है ?
a) अनुच्छेद 1 से 4
b) अनुच्छेद 5 से 11
c) अनुच्छेद 12 से 35
d) अनुच्छेद 36 से 51
17. लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल को कब पास किया है ?
a) 9 दिसम्बर 2019
b) 10 दिसम्बर 2019
c) 11 दिसम्बर 2019
d) 12 दिसम्बर 2019
18. भारत में प्रवासियों को अब 11 साल की बजाय कितने साल रहने र नागरिकता मिल जाएगी ?
a) 5 साल
b) 6 साल
c) 1 साल
d) 8 साल
19. लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल को किसने पेश किया ?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) नरेंद्र मोदी
d) पीयूष गोयल
20. नागरिक संशोधन बिल के अंतर्गत लोकसभा में कुल कितने वोट पड़े ?
a) 391
b) 390
c) 250
d) 290
21. नागरिक संशोधन बिल द्वारा किन देशों के अल्पसंख्यको को नागरिकता देने का फैसला किया गया है?
a) अफगानिस्तान
b) पाकिस्तान
c) बांग्लादेश
d) उपयुक्त सभी
22. नागरिक संशोधन बिल के अंतर्गत राज्यसभा में कुल कितने वोट पड़े ?
a) 220
b) 230
c) 240
d) 200
23. नागरिक संशोधन बिल कितने अल्पसंख्यक समुदाय को नागरिकता प्रदान करेगा ?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6
24. नागरिक संशोधन बिल के अंतर्गत किस तारीख से पहले भारत आए लोगों को नागरिकता प्रदान की जाएगी ?
a) 31 दिसम्बर 2014
b) 15 अगस्त 2018
c) 26 जनवरी 2019
d) इनमें से कोई नही
25. नागरिक संशोधन बिल के तहत प्रवासियों को नागरिकता किस प्रक्रिया से मिलेगी ?
a) वांशनुक्रम / रक्त के आधार पर
b) देशीयकरण द्वारा नागरिकता
c) पंजीकरण द्वारा नागरिकता
d) क्षेत्र समविष्टि द्वारा
26. नागरिकता अधिनियम 1955 में कितनी बार संशोधन हो चुका हैं ?
a) 5
b) 4
c) 7
d) 6
27. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन के बारे में बताया गया है ?
a) अनुछेद 365
b) अनुच्छेद 366
c) अनुच्छेद 367
d) अनुच्छेद 368
28. किस देश से नागरिकता की अवधारणा को अपनाया गया है ?
a) कनाडा
b) अमेरिका
c) रूस
d) इंग्लैंड

भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों के उत्थान के लिए शुरू की गई, महत्वपूर्ण योजन

सरकार की नई आवास योजना, इन लोगों को मुफ्त में मिलेगा नया घर, ऐसे करें आवेदन Click Here
हैप्पी योजना, गरीबों को 1 हजार कि.मी की यात्रा मुफ्त, ऐसे करें आवेदन​​​​​​​ Click Here
बेटियों को मिलेंगे 3000 मासिक पेंशन, जानिये क्या है योजना? Click Here
लखपति दीदी योजना सरकार ने की शुरू , महिलाओं को सरकार देगी 1 लाख रुपए Click Here
BPL Ration Card : बीपीएल राशन कार्ड पर सरकार का बड़ा ऐलान , मकान, 5 लाख रुपये, राशन, निशुल्क शिक्षा सब कुछ फ्री पाओ Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hello