हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस हादसे में छह बच्चों की मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं इस मामले में अब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इसमें महेंद्रगढ़ RTA कार्यालय में तैनात सहायक सचिव प्रदीप कुमार को भी तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, ईद की सरकारी छुट्टी के बावजूद महेंद्रगढ़ के जीएल पब्लिक स्कूल आज खुला था। बच्चे स्कूल बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही बस उन्हानी गांव पहुंची तो पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

इन बच्चों की मौत की हुई पुष्टि
1. वंश पुत्र दुष्यंत उम्र 14 वर्ष, कक्षा – नौवीं , गांव 
2. रिकी पुत्र रविंद्र, उम्र 13 वर्ष कक्षा आठवीं
3. अंशु पुत्र संदीप कुमार उम्र 17 वर्ष कक्षा दसवीं गांव झाड़ली
4. यक्षु पुत्र संदीप कुमार उम्र 14 वर्ष कक्षा सातवीं गांव झाड़ली
5. युवराज पुत्र संजय उम्र 15 वर्ष कक्षा नौवीं गांव झाडली
6. सत्यम शर्मा पुत्र राकेश शर्मा उम्र 17 वर्ष कक्षा 12वीं गांव झाडली

 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में बड़ा एक्शन, RTA सहायक सचिव सस्पेंड

पुलिस का कहना है कि महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GLP स्कूल की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। गांव उन्हानी के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hello