Monthly Haryana Current Affairs April 2023 |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs की सीरीज में हमने Haryana Current Affairs April 2023 (हरियाणा करेंट अफेयर्स April 2023) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Haryana Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Haryana GK के साथ Haryana Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs April 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs April 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
Haryana GK के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये।
Monthly Haryana Current Affairs April 2023 |
1. हरियाणा के किस विभाग को नई दिल्ली में ‘ Award Of Appreciation’ से सम्मानित किया गया है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) सूचना, लोकसंपर्क भाषा संस्कृति विभाग
(c) पर्यावरण विभाग
(d) परिवहन विभाग
2. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के किस गाँव में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर ‘अरावली ग्रीन वाल प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया गया?
(a) टिकली
(b) झाबुआ
(c) बलियाणा
(d) माण्डोठी
3. मेघालय में आयोजित हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा की किस महिला खिलाड़ी ने अपना 60वाँ स्वर्ण पदक हासिल किया?
(a) नीतू घनघस
(b) स्वीटी बूरा
(c) अनीता
(d) रिद्धि
4. वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत अधिक से अधिक युवा इंटरप्रेन्योर बन सके इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने कौन-सी योजना शुरू की है?
(a) छात्रवृत्ति योजना
(b) सक्षम योजना
(c) पदमा योजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए ई-रिक्शा की शुरुआत की है?
(a) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(b) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(c) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
6. हरियाणा राज्य में हाउसिंग फॉर ऑल के तहत ज़रूरतमंद परिवारों के लिए कितने घर बनाए जाएंगे?
(a) 1 लाख
(b) 2 लाख
(c) 3 लाख
(d) 2.5 लाख
7. देश भर में किस राज्य ने रेलवे नेटवर्क के क्षेत्र में 100 फीसदी विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
8. दिल्ली में आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया?
(a) नीतू घनघस
(b) स्वीटी बूरा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) मीनू कालिराणा
9. करनाल राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में किन देशी गायों की किस्मों पर क्लोनिंग का कार्य शुरू किया गया है?
(a) साहीवाल
(b) गिर
(c) रेड- सिंधी
(d) उपर्युक्त सभी
10. देश भर में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) को लागू करने में हरियाणा ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) तीसरा
(d) पाँचवाँ
11. भारत के पहले ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग (एनसीओईजीपीएस) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) गुरुग्राम (हरियाणा)
(b) जोधपुर (राजस्थान)
(c) अहमदाबाद (गुजरात)
(d) इंदौर (मध्य प्रदेश )
12. हरियाणा में किस नहर का 52 साल बाद आधुनिकीकरण होगा?
(a) भाखड़ा नहर
(b) जुई नहर
(c) लोहारू नहर
(d) गिगोरानी नहर
13. हरियाणा में स्कूलों में बुक बैंक के साथ-साथ अब कौन-सा बैंक स्थापित किया जाएगा?
(a) मनोरंजन बैंक
(b) भोजन बैंक
(c) जल बैंक
(d) यूनिफार्म बैंक
14. हरियाणा की पूजा मोर ने एशियाई खेल-2023 के लिए क्वालीफाई किया है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) जींद
(d) कैथल
15. ‘सिख बिजनेस लीडर्स ऑफ इंडिया कॉफ़ी टेबल बुक’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) अनिल विज
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) बंडारु दत्तात्रेय
16. किस जिले में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस पार्क का उद्घाटन किया गया?
(a) पंचकुला
(b) हिसार
(c) कैथल
(d) गुरुग्राम
17. हरियाणा में गाँव-गाँव चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
(a) ज्ञानचंद गुप्ता
(b) जेपी नड्डा
(c) अनिल विज
(d) बंडारु दत्तात्रेय
18. हरियाणा के किस जिले के रोडवेज डिपो ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
(a) झज्जर
(b) भिवानी
(c) गुरुग्राम
(d) कुरुक्षेत्र
19. हरियाणा के किस जिले में रिमोट पायलेट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) की स्थापना की गई है?
(a) गुरुग्राम
(b) करनाल
(c) पंचकुला
(d) रेवाड़ी
20. हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा बच्चों बच्चों की तलाश के लिए एक माह तक कौन- से अभियान की शुरुआत की है?
(a) ऑपरेशन दुर्गा
(b) हिफाजत
(c) ऑपरेशन मुस्कान
(d) ऑपरेशन स्माइल
21. हरियाणा के नरंजन ढुल का किस राज्य के अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर चयन हुआ है?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) पंजाब
22. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मनोज गुप्ता को सुश्रुत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
23. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कौन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगा?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) द्रोपदी मुर्मू
(c) जगदीप धनखड
(d) अश्विन वैष्णव
24. भारत समेत कितने देश के मुक्केबाजों को हरियाणा के रोहतक के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में ट्रेनिंग दी जाएगी?
(a) 5
(b) 3
(c) 7
(d) 6
25. हरियाणा के किस जिले की पुलिस ने चोरी के वाहनों का पता लगाने के लिए एप का निर्माण किया है?
(a) गुरुग्राम
(b) करनाल
(c) हाँसी
(d) मानेसर
26. हरियाणा में कितने महाग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा?
(a) 135
(b) 137
(c) 130
(d) 125
27. हरियाणा के कैथल जिले के निवासी प्रियव्रत पराशर अंतर्राष्ट्रीय लॉ मूट कोर्ट में भाग लेने के लिए किस देश में जाएँगे?
(a) रूस
(b) जापान
(c) इंग्लैण्ड
(d) अमेरिका
28. किसान बागवानी में किस विधि द्वारा अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है?
(a) भावान्तर भरपाई योजना
(b) स्टैकिंग विधि
(c) मेरी फसल मेरा ब्यौरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. हरियाणा के कितने राजकीय विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब बनाई जाएगी?
(a) 10
(b) 14
(c) 12
(d) 15
30. किसानों को मत्स्य पालन की ओर अग्रसर करने के लिए सरकार द्वारा कितनी मत्स्य यूनिट स्थापित की जाएगी?
(a) 542
(b) 442
(c) 242
(d) 342
31. हाँसी के हैफेड ने तुलसी युक्त मिश्रित मल्टीग्रेन आटे को लॉन्च किया गया है इसमें कितने प्रकार के मोटे अनाज का प्रयोग किया गया है?
(a) 8
(b) 9
(c) 4
(d) 5
32. हरियाणा में आयोजित ’19वीं माउंटेन बाइक साइकिल नेशनल चैंपियनशिप’ की जूनियर कैटेगरी में पहली बार किस खिलाडी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है?
(a) सूफिया खान
(b) मुकेश चौधरी
(c) मनीषा चौधरी
(d) नरपत सिंह राजपुरोहित
33. श्रीकृष्णा आयष विश्वविद्यालय का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. सोमनाथ सचदेवा
(b) प्रो. बलदेव सिंह
(c) वी.सी. मिश्रा
(d) बी. आर. कम्बोज
34. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किन्हें पद्मश्री पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. बख्शी राम कृषि वैज्ञानिक
(b) डॉ. सुकामा शिक्षा
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी मसौदे को (SMDA), 2023 विधेयक के मंजूरी कब प्रदान की गई?
(a) 4 अप्रैल, 2023
(b) 5 अप्रैल, 2023
(c) 7 अप्रैल, 2023
(d) 6 अप्रैल, 2023
36. देश का एकमात्र ऐसा कौन सा राज्य है जिसने अपनी अर्बन लोकल बॉडीज की एक-एक इंच जमीन का अक्षांश और देशांतर नापकर प्रॉपर्टी को कलमबद्ध किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) मध्य प्रदेश
37. हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, ग्रुप (ख) निदेशालय तथा क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा किस सेवा नियम को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सेवा नियम 2024
(b) सेवा नियम 2025
(c) सेवा नियम 2022
(d) सेवा नियम 2023
38. हाल ही में हरियाणा के किस जिले में खेलो इंडिया महिला तीरंदाजी रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) यमुनानगर
39. ‘म्हारी गीता म्हारा ज्ञान’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) अनिल विज
(b) मनोहरलाल खट्टर
(c) दुष्यंत चौटाला
(d) बंडारू दत्तात्रेय
40. किसकी अध्यक्षता में पंजाब गाँव साँझा भूमि (विनियमन) नियम, 1964 के उप- नियम (2क) में संशोधन का निर्णय लिया गया है?
(a) अनिल विज
(b) ज्ञानचंद गुप्ता
(c) मनोहरलाल खट्टर
(d) दुष्यंत चौटाला
41. विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल, 2023 के अवसर पर हरियाणा में किस स्तर पर 700 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स खोले जाएंगे?
(a) खण्ड स्तर पर
(b) गाँव स्तर पर
(c) ब्लॉक स्तर पर
(d) जिला स्तर पर
42. हरियाणा सरकार द्वारा औद्योगिकीकरण की दृष्टि से किस श्रेणी में उद्योग स्थापित करने पर 4000 रुपये प्रति वर्कर प्रति माह अगले 4 सालों तक प्रोत्साहन के तौर पर प्रतिपूर्ति की जाएगी?
(a) सी
(b) डी
(c) (a) व (b) दोनों
(d) बी
43. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा समाज के कल्याण हेतु कौन सी योजना शुरू की गई है?
(a) परिवार नियोजन योजना
(b) परिवार न्यास योजना
(c) परिवार सुरक्षा योजना
(d) उपहार योजना
44. ड्रग लाईसेंस हितधारकों की संस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए रेंडमाईजेशन एंड रियल टाइम इस्पेक्शन सॉफ्टवेयर (ड्रग विंग) की शुरूआत करने वाला हरियाणा देश का कौन-सा राज्य बन चुका है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
45. रेवाड़ी जिले के किस गाँव में पहला ‘गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन’ बनाया जाएगा?
(a) बुचावास
(b) टपूकड़ा
(c) कोसली
(d) बावल
46. हरियाणा सरकार स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना (SKUY) के तहत कितने ब्लॉकों का विकास कार्य किया जाएगा?
(a) 25
(b) 20
(c) 30
(d) 35
47. ‘मिलेट्स एग्री एक्सपो तथा राइजिंग हरियाणा’ विषय पर आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) गुरुग्राम
(c) भिवानी
(d) हिसार
48. जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हरियाणा को कितने भागों में बांटा गया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
49. हरियाणा सरकार द्वारा बारिश ओलावृष्टि से खराब हुई 75% खराब फसल पर कितनी मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 9000
(b) 15000
(c) 12000
(d) 17000
50. हरियाणा के किस जिले में सिविल सी-20 के एकीकृत समग्र स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया?
(a) फरीदाबाद
(b) करनाल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) गुरुग्राम
51. चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के ली-मेरीडियन होटल’ में ‘मेरी माँ फाउंडेशन’ द्वारा किस क्षेत्र की विभूतियों को ‘चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान’ से नवाजा गया?
(a) चिकित्सा
(b) शिक्षा
(c) मीडिया
(d) उपर्युक्त सभी
52. केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने कौन-सी योजना लागू की है?
(a) मातृ वंदना योजना
(b) मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना
(c) कौशल्या मातृत्व योजना
(d) सुकन्या योजना
53. किस संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह की शृंखला में तीन दिवसीय राष्ट्रीय डेयरी मेला आयोजित किया जा रहा है?
(a) अश्व अनुसंधान संस्थान
(b) भैंस अनुसंधान संस्थान
(c) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI)
(d) केंद्रीय भेड़ अनुसंधान संस्थान
54. हरियाणा में जल सम्मेलन का आयोजन कब से कब तक किया गया है?
(a) 25-26 अप्रैल
(b) 26-27 अप्रैल
(c) 24-25 अप्रैल
(d) 23-24 अप्रैल
55. किसकी जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की है?
(a) चौधरी देवीलाल जयंती
(b) अजमीढ़ जयंती
(c) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(d) महर्षि वाल्मीकि
56. श्री ममता यादव को हरियाणा के किस आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई?
(a) लोक सेवा आयोग
(b) सूचना आयोग
(c) महिला आयोग
(d) योग आयोग
57. हरियाणा में किन्हें राज्य सूचना आयोग के सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई है?
(a) डॉ. कुलबीर छिकारा
(b) डॉ. जगबीर सिंह
(c) प्रदीप कुमार शेखावत
(d) उपर्युक्त सभी
58. भारतीय खाद्य निगम को चावल की आपूर्ति (CMR) देने के मामले में पूरे प्रदेश में फतेहाबाद जिले ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
59. हरियाणा के किस जिले में 5 दिवसीय सांग महोत्सव का शुभारंभ किया गया?
(a) रोहतक
(b) कुरुक्षेत्र
(c) भिवानी
(d) अम्बाला
60. हाल ही में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल चौधरी रणधीर सिंह का निधन हो गया है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) सोनीपत
(d) अम्बाला
61. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस जिले से हरियाणवी पृष्ठभूमि पर आधारित अनूठे जन- संवाद की शुरुआत की है?
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) करनाल
(d) पंचकुला
62. हाल ही में हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के हित में पेंशन योजना के तहत कितने वर्ष से अधिक आयु के मीडिया कर्मियों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी की है?
(a) 60
(b) 65
(c) 55
(d) 50
63. हाल ही में 70 साल पुराने कानून को लेकर कौन-सी नहर चर्चा का विषय बनी हुई है?
(a) वर्धमान नहर
(b) गुरुग्राम नहर
(c) लोहारू नहर
(d) भाखड़ा नहर
64. देश का पहला ऐसा कौन-सा राज्य है जहाँ ग्रामीण स्तर पर सभी अस्पतालों व चिकित्सा केंद्रों में ईसीजी की सुविधा प्रदान की जाएगी?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
65. हरियाणा के किस जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भीम डिजिटल लाइब्रेरी जनता को समर्पित की गई ?
(a) झज्जर
(b) यमुनानगर
(c) पंचकुला
(d) चरखी दादरी
66. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का कौशल शिक्षा को लेकर किस देश के साथ समझौता हुआ है?
(a) कनाडा
(b) यू.एस.ए.
(c) ब्राजील
(d) ऑस्ट्रेलिया
67. हरियाणा के किस जिले में आयुर्वेद क्लस्टर बनाया जाएगा?
(a) चरखी दादरी
(b) कुरुक्षेत्र
(c) अम्बाला
(d) करनाल
68. हरियाणा के किस लेखक को अखिल भारतीय डॉ. कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) यज्ञदत्त शर्मा
(b) ब्रह्मदत्त शर्मा
(c) बलदेव चौधरी
(d) मोहन चोपड़ा
69. मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायत पत्र को किस रूप में संरक्षित किया जाएगा?
(a) स्कैनिंग
(b) डॉक्यूमेंट
(c) वॉइस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. हाल ही में सीएमओ में किस आईपीएस अफसर को बतौर ओएसडी नियुक्त किया गया है?
(a) सौरभ सिंह
(b) सुमन मंजरी
(c) ओपी सिंह
(d) पंकज नैन
71. हरियाणा पुलिसकर्मी के शहीद होने पर उसके परिवारजनों को कितने रुपये मुआवजा राशि प्रदान की जाणी?
(a) 1 करोड़ रुपये
(b) 65 लाख रुपये
(c) 90 लाख रुपये
(d) 1.5 करोड़ रुपये
72. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क बीमा योजना के लिए किस बैंक के साथ समझौता हुआ है?
(a) SBI
(b) ICICI
(c) HDFC
(d) UCO
73. UNFPA की रिपोर्ट अनुसार हरियाणा की कुल जनसंख्या कितनी हो गई है?
(a) 2,89,00,667
(b) 2,53,51,462
(c) 2,78,00,776
(d) 2,98,60,067
74. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (N) परीक्षा (II), 2022 परीक्षा में हरियाणा के किस विद्यार्थी ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
(a) पर्व राठी
(b) दीपक भारद्वाज
(c) आयुष कुमार
(d) अनुराग सांगवान
75. उत्तर भारत की पहली कलाईम्बिंग वाल हरियाणा के किस जिले में स्थापित की जाएगी?
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) अम्बाला
(d) रोहतक
76. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित अरावली क्षेत्र की कितनी भूमि को हरियाणा सरकार की ओर से सुरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया गया है?
(a) 6852 एकड़
(b) 7852 एकड़
(c) 8852 एकड़
(d) 9852 एकड़
77. ई-गवर्नेस से सुशासन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए किसने ‘ताऊ से पूछो’ व्हाट्सएप चैट बॉट की शुरुआत की?
(a) स्वास्थ्य मंत्री
(b) राज्यपाल
(c) उप-मुख्यमंत्री
(d) मुख्यमंत्री
78. हाल ही में हरियाणा के किस जिले में लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था करने की घोषणा की गई है?
(a) रोहतक
(b) पानीपत
(c) सोनीपत
(d) चरखी दादरी
79. कजाकिस्तान में सम्पन्न हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में अमन सहरावत ने स्वर्ण पदक जीता, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते है?
(a) झज्जर
(b) जींद
(c) रोहतक
(d) कुरुक्षेत्र
80. जिंदल स्टेनलेस ने हैदराबाद में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा निर्माण के लिए हरियाणा के किस जिले से स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है?
(a) अम्बाला
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) कुरुक्षेत्र
81. पवन सोंटी द्वारा लिखित पुस्तक पीढ़ी-दर-पीढ़ी नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) ज्ञानचंद गुप्ता
(b) प्रो. योगेश सिंह
(c) बंडारू दत्तात्रेय
(d) अनिल विज
82. हरियाणा सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के तहत राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते (DA) में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?
(a) 5%
(b) 7%
(c) 4%
(d) 10%
83. हरियाणा के पानीपत में दिल्ली पेरलल नहर का विस्तारीकरण व जीर्णोद्धार कर नहर की क्षमता को कितना क्यूसेक किया जाएगा?
(a) 7280 क्यूसेक
(b) 5528 क्यूसेक
(c) 6280 क्यूसेक
(d) 7520 क्यूसेक
84. हाल ही में आईआईआईटी भोपाल में निदेशक के पद पर किस किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजमेर सिंह मलिक
(b) तरुण पाल चौधरी
(c) बलदेव राज कंबोज
(d) प्रो. आशुतोष कुमार सिंह
85. हाल ही में पहली बार हरियाणा में किस संत की जयंती मनाई जाएगी?
(a) संत रविदास
(b) संत धन्ना भगत
(c) संत सूरदास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. हरियाणा सरकार प्रदेश को किस वर्ष तक टीबी मुक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प है?
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2025
(c) वर्ष 2026
(d) वर्ष 2027
87. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव ऑस्ट्रेलिया देश के किस शहर में मनाया जाएगा
(a) पर्थ
(b) ब्रिसबेन
(c) सिडनी
(d) मेलबर्न
88. प्रदेश के कौन-से विभाग द्वारा संचालित केंद्रों को लीज व पीपीपी मोड पर देने की घोषणा सरकार ने की?
(a) परिवहन विभाग
(b) पर्यटन विभाग
(c) खेल विभाग
(d) जन स्वास्थ्य विभाग
89. हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम किस संत के नाम पर रखा जाएगा?
(a) संत धन्ना भगत
(b) संत सूरदास
(c) संत रविदास
(d) संत कबीर दास
90. किस जिले में बरसाती पानी की निकासी के लिए डिस्पोजल बनेगा?
(a) पानीपत
(b) गुरुग्राम
(c) रोहतक
(d) पंचकुला
91. प्रदेश में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) को किस कम्प्यूटर प्रणाली में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है?
(a) क्लाउड स्टोरेज
(b) मेघराज क्लाउड
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
92. प्रदेश सरकार ने ‘हरियाणा किराये पर सरकारी संपत्ति निपटान नीति 2023’ को अधिसूचित किया है, यह पॉलिसी किस अवधि तक सीमित है?
(a) वन टाइम पॉलिसी
(b) वार्षिक पॉलिसी
(c) अर्द्ध-वार्षिक पॉलिसी
(d) त्रैमासिक पॉलिसी
93. हरियाणा के सुनील जागलान 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) सिरसा
(b) करनाल
(c) जींद
(d) हिसार
94. हरियाणा में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कितने स्वचालित परीक्षण (ATS) स्थापित किए जाएँगे?
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 3
95. गैर-सर्जिकल कैंसर उपचार के लिए हरियाणा के किस विश्वविद्यालय को पेटेंट मिला है?
(a) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) पण्डित भगवत दयाल विश्वविद्यालय
(c) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
96. हरियाणा राज्य में पुलिस एनफोर्समेंट विंग गठन के प्रस्ताव को तैयार किया गया है, यह संबंधित है-
(a) भ्रष्टाचार
(b) बाल-विवाह
(c) यौन उत्पीड़न
(d) उपर्युक्त सभी
97. हाल ही में बिजली वितरण कंपनियों की 11वीं एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें हरियाणा के बिजली वितरण कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) 9 व 10
(b) 12 व 14
(c) 14 व 16
(d) 16 व 18
98. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल निकार्यों की पहली रिपोर्ट तैयार की गई है, इस रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य में जल निकायों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 14,376
(b) 13,898
(c) 14,898
(d) 14,543
99. स्वस्थ पंचायत श्रेणी में स्वास्थ्य संबंधी उत्कृष्ट कार्यों के लिए किस गाँव की पंचायत अव्वल रही?
(a) भारीवास
(b) कालीरावण
(c) बनावली
(d) खरमाण
100. भारत कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में संरक्षण क्षमता महोत्सव के पखवाड़े की शुरुआत कब की गई?
(a) 24 अप्रैल
(b) 20 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
101. हरियाणा सरकार योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कितनी योजनाओं की सोशल ऑडिटिंग शुरू करने की योजना बना रही है?
(a) 12
(b) 10
(c) 20
(d) 15
102. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वर्ष 2023-24 के लिए कितनी समितियों का गठन किया?
(a) 14
(b) 12
(c) 10
(d) 8
103. हरियाणा के किस जिले में रोहतक और चंडीगढ़ के बाद ‘डी एडिक्शन सेंटर’ खोला गया है?
(a) पंचकुला
(b) भिवानी
(c) गुरुग्राम
(d) कुरुक्षेत्र
104. किस विश्वविद्यालय ने कंपीटिशन सक्सेस रिव्यू टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया अवॉर्ड प्राप्त किया है?
(a) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
105. हरियाणा सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को ग्रुप-C की नौकरी देने के लिए कितने विभागों को आरक्षण में शामिल किया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
Monthly Current Affairs Haryana April 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.haryanaaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |